जयपुर। जिले में ब्लैकमेल कर एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। परिचित युवक ने धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया। बेहोशी की हालत में खींच अश्लील फोटोज से ब्लैकमेल किया। कानोता थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (बस्सी) विनय कुमार डीएच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- कानोता की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी को वह जानती है। इसके चलते ही उससे बातचीत भी थी। आरोप है कि 13 अप्रैल को आरोपी परिचित ने मिलने के बहाने बुलाया। मिलने जाने पर धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में उसके अश्लील फोटोज खींच लिए। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। दबाव बनाकर उसके साथ जबरन रेप किया। विरोध करने पर गाली-गलौच कर धमकाया। कानोता थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रेप और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।