सिरोही। पिंडवाड़ा के गोपेश्वर महादेव रोड स्थित मीणा कृषि फॉर्म में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग करीब 100 मीटर की लंबाई तक फैल गई। आग की लपटों को देखकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही पिंडवाड़ा पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना अधिकारी ने एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से अग्निशमन वाहन को भी तत्काल बुलाया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
गोपेश्वर महादेव रोड पर कृषि फार्म में लगी आग : 100 मीटर तक फैली, दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर पाया काबू
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

