शाहपुरा। खान्या के बालाजी के महंत संत रामदास महाराज के सानिध्य में बस स्टैंड ,देवनारायण मंदिर के पास वाटर कुलर का उद्घाटन हुआ। संत रामदास महाराज ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी आमजनों से अपील करते हुए कहा की गर्मी के मौसम में शीतल जल मिल सके ऐसी व्यवस्थाये हर चौराहो पर समाजसेवी एवं भामाशाहों की तरफ से लगाने की पहल होनी चाहिए। वाटर कुलर समाजसेवी दिलीप गुर्जर, सत्यनारायण सोनी, नैना मोबाइल अभिषेक पारीक, संजय सोनी, शालीमार आयरन इरफ़ान खान, चेतन जैन, राधे मोबाइल राधेश्याम , अभिषेक शर्मा, लादू माली, गोपाल सोनी, निशान्त सुथार, वीरेंद्र चौहान ,राहुल सोनी, प्रहलाद तोषनीवाल के सहयोग से लगाया गया। जिनकी भरपूर प्रशंसा की, उद्घाटन के दौरान रमेश चौहान, शंकर रेगर, रामप्रसाद गुर्जर,छोटू बलाई, सुमित प्रजापत, राजेंद्र लखारा, जितेन्द्र लखारा, मोहम्मद हुसैन आदि उपस्तिथ रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
Guía completa para operar en el mercado de divisas
July 30, 2025
7:18 pm
Primeiros passos para adquirir Bitcoin e outras moedas digitais
July 30, 2025
4:29 am
समाज सेवियो ने लगाया वाटर कूलर, माँ गंगा जल मंदिर के संत रामदास महाराज के करकमलों से हुआ शुभारंभ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान