कोटा। विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठन के लोगों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कोटा कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करते हुए ममता बनर्जी का पुतला जलाया। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार पर हिन्दू विरोधी तत्वों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले ज्ञापन देने पहुंचे हैं और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है। प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रताप सिंह नागदा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को लेकर ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त किया जाए। बंगाल में महिलाओं के प्रति बर्बरता की जा रही है उससे समूचे देश का हिंदू आक्रोशित है एवं एकजुट है, बंगाली हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहन किया जाएगा। ममता सरकार जिहादी तत्वों का संरक्षण कर रही है, जो अस्वीकार्य है। योगेश रेनवाल ने बताया कि विधायक संदीप शर्मा, प्रताप सिंह, रामचरण लोधा व भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट पहुंचे ओर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम 4 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। जिसमें अविलंब ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग प्रमुख थी।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm
विश्व हिंदू परिषद ने ममता-बनर्जी का पुतला फूंका; राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान