डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक सड़क हादसा हुआ। गंगेश्वर महादेव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान महिपालपुरा निवासी दिलीप (18) पुत्र उदयलाल और ढ़ेलाना निवासी प्रतीक (21) पुत्र नटवर के रूप में हुई है। दोनों युवक गामड़ी अहाडा नया तालाब में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान रामसागड़ा-गामड़ी अहाडा मार्ग पर यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया।