भीलवाड़ा। जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाइयों का अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत फुलिया कला थाना पुलिस ने दबिश देखकर अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त किए। फुलियाकला थाना प्रभारी भागचंद ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध बजरी खनन और परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत फुलिया कला थाने में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने डीएसटी की सूचना पर गश्त के दौरान खारी नदी गणपति खेड़ा में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर डीएसटी के साथ दबिश दी।
यहां नदी में दो डंपर बजरी से भरे हुए नजर आए।पुलिस टीम को देखकर ड्राइवर डंपर मौके पर छोड़कर भाग निकले। दोनों डंपर में बाजरी भरी हुई थी इन डंपर में किसी प्रकार का कोई रवन्ना या टीपी नहीं मिली। आसपास में ड्राइवरों की तलाश की गई लेकिन वो मौके से भाग निकले। अवैध बजरी दोहन मिलने पर दोनों डंपरों को जब्त किया गया और डंपरों में भारी बजरी के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अवैध बजरी खनन परिवहन पर कार्रवाई करने की टीम में फुलिया कला थाना प्रभारी भागचंद, हेड कॉन्स्टेबल प्रभु सिंह, गिरधारी लाल, कॉन्स्टेबल राकेश, कन्हैयालाल, महेंद्र,संदीप और नरसी शामिल रहे।