राजसमंद। जिले के आमेट कस्बे में पारिवारिक आपसी लड़ाई में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आमेट तहसील के आईडाना ग्राम पंचायत के ओड़ा की भागल के पास सोमतलिया गांव में आज सुबह दो परिवारों में झगड़ा हुआ जिसमें एक ओगुलाल गुर्जर (65) पुत्र तुलसाराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई रमेश गुर्जर के अनुसार उनके मकान के पीछे की जमीन के विवाद को लेकर आज झगड़ा हो गया। उनके पिता बीच-बचाव में गए। इस दौरान प्रभुलाल गुर्जर ने उनके पिता को जोर से धक्का दिया। जिससे वे नीचे गिर गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद प्रभुलाल फरार हो गया।
मृतक के भतीजे सुरेश गुर्जर के अनुसार मकान के पीछे उनका बाड़ा है जिसमें दूसरे जने दीवार बनाने लगे। उनकी माता ने दीवार बनाने से रोका तो झगड़ा शुरू हो गया। उसके बाद उनकी मां से मारपीट करने लगे जिस पर उनके काका ओगुलाल गुर्जर बीच बचाव को आए तो उनको भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ओगुलाल पेशे से किसान हैं व आरोपी प्रभुलाल मृतक के रिश्ते में भाई लगता है। इस घटना के बाद आमेट पुलिस थाने से एएसआई हीर सिंह मेड़तिया, लाला राम बुनकर सहित पुलिस जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचा ओर मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।