सिरोही। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के पुरावत फली में सोमवार दोपहर को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में पीपला ओड़ा निवासी पोसाराम पुत्र थावरा राम और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद पोसाराम को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने भिजवाया। मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान