दौसा। जिले में विधायक दीनदयाल बैरवा को मिली धमकी और अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में समर्थक नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने गेट पर चढ़कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और एसपी सागर राणा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि असामाजिक तत्वों द्वारा विधायक को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। 16 अप्रैल को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि राजनैतिक दबाव में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही और न ही विधायक की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस दौरान लवाण प्रधान बीना बैरवा, बैरवा महासभा जिलाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, जिला परिषद सदस्य कैलाश गोठवाल, विनोद बैंदाडा, पायलेट गुर्जर, धनसीराम बैरवा, गिर्राज मीणा, भीम आर्मी के नरेश मीरवाल, रोहित मीणा, रेणु कटारिया, प्रवक्ता मुकेश राणा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। समर्थकों ने विधायक की सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

विधायक डीसी बैरवा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, समर्थकों का कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान