चूरू। जिले के साहवा में लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साहवा थानाधिकारी रामप्रताप के अनुसार, गांव भाड़ंग निवासी जुगल किशोर प्रजापत ने 21 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था। जुगल किशोर साहवा कस्बे में टेलर का काम करते हैं। 17 अप्रैल की शाम को वह बाइक से घर लौट रहे थे। साहवा के सरकारी कॉलेज के पास तीन व्यक्तियों ने बाइक पर आकर उनकी आंखों में मिर्च डालकर मोबाइल और रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामले की जांच में 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तकनीकी और सूचनाओं के आधार पर साहवा के सुरेंद्र वाल्मीकि (23) और कृष्ण कुमार माली (30) को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल भूराराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में हैड कॉन्स्टेबल जयवीर सिंह, हैड कॉन्स्टेबल राजू सिंह, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, कॉन्स्टेबल भूराराम और राजेश शामिल थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Why Shorting Is Controversial
September 19, 2025
1:55 am
What Are Exchange-Traded Funds?
September 19, 2025
1:43 am
Why Companies Repurchase Shares
September 19, 2025
1:38 am
Why Markets Swing
September 19, 2025
1:31 am

आंखों में मिर्च डालकर लूट करने वाले दो गिरफ्तार, 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पकड़ा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान