उदयपुर। जिले की पानरवा थाना पुलिस ने 745 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करी में उपयोग उसकी पिकअप भी जब्त की है। थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि खांचण पुलिया पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। बिना नंबरी सफेद रंग की बोलेरी पिकअप जाते हुए दिखी। उसे रोकने को इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और फिर पुलिस को गाडी को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। पुलिस ने सजगता दिखाते हुए तुरंत उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके वाहन की तलाशी तो उसमें डोडा चूरा एक प्लास्टिक कट्टे में भरा हुआ मिला। जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए है। आरोपी किशोर कुमार पिता रघुनाथराम निवासी कगाउ बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह डोडा चूरा उदयपुर से बाडमेर की तरफ लेकर जा रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि इस तस्करी के नेटवर्क में कौन लोग शामिल हैं इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

पुलिस गाडी को टक्कर मार भागा तस्कर, फिर पकड़ा गया; पिकअप में भरकर बाडमेर ले जा रहा था अवैध डोडा चूरा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान