करौली। जिले में जिला स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 499 ग्राम गांजा और बिक्री से प्राप्त 4580 रुपए जब्त किए हैं। कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम और डीएसटी टीम प्रभारी देवेश कुमार के अनुसार, आरोपी मुनेश गुर्जर (31) पहाड़ी का निवासी है। अंजनी माता मंदिर रोड पर गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में चल रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम आरपीएस और पुलिस उप अधीक्षक अनुज शुभम कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, मुनेश गुर्जर करौली और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई करता था। कोतवाली पुलिस ने अप्रैल महीने में अब तक मादक पदार्थ तस्करी के चार मामलों में कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस आरोपी से अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
मारपीट कर अपहरण किया, आभूषण व नकदी छीना
April 23, 2025
1:23 pm
एडीजीपी बी.एल. मीणा का श्रीगंगानगर दौरा; पुलिस अधिकारियों से लेंगे फीडबैक
April 23, 2025
12:57 pm

499 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार; पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी, लंबे समय से कर रहा था सप्लाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान