जोधपुर। ग्रामीण पुलिस की ओसियां थाने की टीम ने लंबे समय से वांछित इनामी हिस्ट्रीशीटर प्रेम उर्फ प्रेमाराम जाट को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। डीआईजी सह एसपी (जोधपुर ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन धरकरभर चलाया जा रहा है। इसी के तहत ओसियां थाने की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित 10 हजार के इनामी बदमाश ओसियां के चंडालिया निवासी प्रेमाराम उर्फ प्रेम जाट पुत्र मेहताराम को गिरफ्तार किया गया है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल एसआई सुरतानसिंह, हैड कांस्टेबल लालाराम, कांस्टेबल मनोहरराम, आशाराम, धनाराम, श्रवणराम, गोपालराम व राजेन्द्रसिंह को पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm
पुलिस का वांटेड इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, ओसियां पुलिस को लंबे समय से थी तस्कर प्रेमाराम की तलाश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान