Explore

Search

October 15, 2025 7:01 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

जयपुर में बीसलपुर बांध से जलापूर्ति 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी, एसई से मांगी डिमांड

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। राजधानी जयपुर में बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल आपूर्ति की मांग बढ़ने पर जलदाय विभाग ने पहले शहर और फिर जिले के अन्य इलाकों में क्रमवार बीसलपुर बांध से जलापूर्ति बढ़ाने की तैयारी कर ली है। संबंधित अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं से गुरूवार शाम तक पानी की डिमांड को लेकर प्रस्ताव मांगे हैं। जिस पर मंजूरी मिलते ही वर्तमान में सप्लाई हो रहे पानी की 10 फीसदी मात्रा बांध से बढ़ाने की कवायद शुरू होगी।

इंदिरा गांधी नहर में पानी आपूर्ति बंद, 10 जिलों को भंडारित पेयजल से चलाना होगा काम

शहर में 54 करोड़ लीटर रोजाना जलापूर्ति

राजधानी जयपुर में वर्तमान में जलदाय विभाग रोजाना 54 करोड़ लीटर पानी सप्लाई कर रहा है। जलापूर्ति में पानी की सर्वाधिक उपलब्धता बीसलपुर बांध पर ही निर्भर है। पिछले दिनों ​जलदाय विभाग ने बांध से करीब दो करोड़ लीटर पानी की मात्रा तो बढ़ाई लेकिन फिर भी शहर की कई कॉलोनियों में पीने के पानी की किल्लत की शिकायतें कम नहीं हो सकी।

जयपुर में बीसलपुर बांध से पानी की बढ़ेगी मात्रा तो 10 फीसदी बढ़ेगा बांध से पानी

गुरूवार शाम तक एसई कार्यालयों से मांगी गई पानी की डिमांड की समीक्षा के बाद ही जलदाय​ विभाग बीसलपुर बांध से पानी की बढ़ाई जाने वाली मात्रा को लेकर अंतिम फैसला लेगा। माना जा रहा है कि वर्तमान में सप्लाई हो रही जलापूर्ति के साथ 10 फीसदी अतिरिक्त पानी की मात्रा बीसलपुर बांध से लेने पर फैसला होगा।

जयपुर में पेयजल किल्लत से लोग परेशान

जयपुर में पानी के स्टोरेज की समस्या

बीसलपुर बांध का वर्तमान जलस्तर 314.63 आरएल मीटर है, जो कुल भराव क्षमता का 84.33 प्रतिशत है। बांध में अभी 32.636 टीएमसी पानी मौजूद है, यानि बांध अभी 86 फीसदी तक भरा हुआ है। लेकिन जयपुर में बांध से लिए जा रहे पानी को स्टोरेज करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में बांध में पानी भरपूर होने के बाद भी जयपुर शहर के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर