Explore

Search

April 24, 2025 8:13 pm


नोटिस मिलने के बाद सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या, जेब से मिला कारण बताओ नोटिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। के गोवर्धन सागर झील में सरकारी कर्मचारी ने कूदकर जान दे दी। जो भू-प्रबंधन कार्यालय गोवर्धन विलास में जमादार के पद पर कार्यरत था। पुलिस को मृतक की जेब से एक कारण बताओ नोटिस मिला है, जो भू-प्रबंधन अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। नोटिस में उससे 25 मार्च से बिना अनुमति गैरहाजिर रहने का जवाब तीन दिन में मांगा गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी नोटिस के कारण वह तनाव में था। गोवर्धन विलास थाना पुलिस के एएसआई देवेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया- रमेश डामोर बांसवाड़ा के रहने वाले थे।मामले की जांच जारी है। आत्महत्या के पीछे का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस संबंध में उसके कार्यालय और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

आप 25 मार्च 2025 से आज दिनांक तक किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के कार्यालय में गैरमौजूद रहे। आपसे बार-बार वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन आप द्वारा कोई जबाव नहीं दिया। पूर्व में भी आपके इस तरह के बर्ताव के कारण नोटिस जारी किए गए। इसके बावजूद आप द्वारा आदतन इस प्रकार के कृत्य किए जा रहे हैं। आपके यह कृत्य कर्तव्यों और कार्य के प्रति घोर लापरवाही बताता है। 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एएसआई देवेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया- घटना सुबह करीब 8 बजे की है जब कुछ लोगों ने गोवर्धन सागर झील में शव को तैरते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर मृतक के शव को बाहर निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया है। रेस्क्यू टीम में गोताखोर नरेश चौधरी, विजय नकवाल, भवानी शंकर वाल्मीकि और कैलाश मेनारिया शामिल थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर