डूंगरपुर। जिले के कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विभागवार लक्ष्यों और चिह्नित स्थानों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इनमें एनएफएसए, लाडो प्रोत्साहन योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शामिल थीं। साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की भी समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति पर भी चर्चा हुई। अमृत योजना, पंच गौरव और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की जानकारी ली गई। नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी और पशु सखी योजनाओं की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने सभी योजनाओं की निरंतर निगरानी के निर्देश दिए। बैठक में उपवन संरक्षक ई रंगास्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

कलेक्टर ने हरियालो राजस्थान समेत कई योजनाओं की प्रगति जानी, अधिकारियों को दिए निर्देश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान