झालावाड़। जिले के रटलाई थाना क्षेत्र के खोली गांव में आयोजित विवाह सम्मेलन में आई एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान मूंजखेड़ा निवासी ललता बाई (45) के रूप में हुई है। वह आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत थी। ललता बाई अपनी बेटियों की पहरावनी के लिए 4 तारीख को सम्मेलन में शामिल हुई थीं। वह मूंजखेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत थीं। घटना सुबह 5 बजे की है, जब वह स्नान करने जा रही थीं। इसी दौरान वहां बिछे बिजली के तार की चपेट में आ गईं। गंभीर हालत में परिजन उन्हें झालावाड़ अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। परिजनों ने आयोजनकर्ता और लाइट व्यवस्था करने वालों के खिलाफ नाराजगी जताई है। रटलाई पुलिस ने झालावाड़ अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

आंगनबाड़ी सहायिका की करंट की चपेट में आने से मौत
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
