Explore

Search

January 22, 2026 11:55 am


चाबी बनाने के बहाने अलमारी से चुराए गहने – कैश, मालिक के नजरों के सामने खोला लॉकर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे दो युवकों को घर के अंदर बुलाना महंगा पड़ गया। अलमारी की चाबी बनाते समय नजर बचाकर लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश चोरी कर लिए। बिना मजदूरी लिए बहाना बनाकर दोनों सिकलीगर फरार हो गए। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोर सिकलीगर की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया- चोरी की वारदात मुरलीपुरा के जयनगर निवासी लोकेश कुमार शर्मा (43) के घर हुई। 3 मई को दोपहर कॉलोनी में दो सिकलीगर घूम रहे थे। ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज सुनकर उन्हें रोक लिया। अलमारी का लॉक सही करवाने के लिए दोनों सिकलीगर को घर के अंदर बुला लिया। अलमारी का लॉक ठीक करते समय मालिक के सामने नजर बचाकर लॉकर खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपए निकाल लिए। गहने निकालने के बाद अलमारी वापस लॉक कर दी। अपनी मजदूरी लिए बिना ही दोनों बहना बनाकर आनन-फानन में चले गए। शक होने पर अलमारी का लॉकर खोलकर देखने पर चोरी का पता चला। लॉकर में रखी आर्टीफिशियल चेन व मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पायजेब, चुटकी, अंगूठी व 10 हजार रुपए गायब मिले। काफी ढूंढने के प्रयास के बाद भी चोर सिकलीगर का कोई सुराग नहीं लगा। मुरलीपुरा थाने में पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर