रानियां। सिरसा की साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रवि कुमार और संदीप के रूप में हुई है। रवि कुमार मडिया गांव का रहने वाला है, जबकि संदीप ढिंगसरी गांव का निवासी है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल को उसे एक फोन आया। कॉलर ने टेलीग्राम एप से जुड़कर घर बैठे लाखों-करोड़ों रुपए कमाने का लालच दिया। कॉल के बाद उसके मोबाइल पर एक टेलीग्राम लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर टास्क पूरा कर मुनाफा कमाने का विज्ञापन दिखा।
महिला ने लालच में आकर 4 लाख 48 हजार 940 रुपए का निवेश कर दिया। जब उसने पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया, तो टेलीग्राम एप बंद हो गया। इस तरह वह साइबर ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपियों को सुजानगढ़ रोड बस स्टैंड नोखा, बीकानेर राजस्थान क्षेत्र से काबू किए।