बारां। जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, कोटा रोड में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हजारों स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी की उपस्थिति में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के गुर सिखाए गए। इसमें भवन ढहने की स्थिति में बचाव कार्य और घायलों को अस्पताल पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। कलेक्टर तोमर ने बताया कि अगले 7 दिनों में जिले की सभी ग्राम पंचायतों और मोहल्लों तक वालंटियर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि पुलिस विभाग भी पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। प्रशिक्षण में शामिल बच्चों ने कहा कि वे अपने मोहल्लों में जाकर अन्य लोगों को भी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के बारे में जागरूक करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm
आपदा प्रबंधन की तैयारी; स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चों को सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग शुरू


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान