Explore

Search

July 8, 2025 12:19 am


दीपक बंसल बने लायन्स क्लब शिवगंज – सुमेरपुर के नए अध्यक्ष

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शिवगंज। सुमेरपुर लायन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर की जनरल मीटिंग में लायनवादी वर्ष 2025-2026 (जो कि जुलाई 2025 से जून 2026 तक रहेगा) के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा नामांकन समिति के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार जैन द्वारा स्थानीय एक निजी होटल में की गई। इस अवसर पर क्लब सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए लायन दीपक बंसल, सचिव पद पर लायन योगेश पटवा तथा कोषाध्यक्ष पद पर लायन सीए मुकेश कुमार परमार का सर्वसम्मति से चयन किया गया। उल्लेखनीय है कि लायन दीपक बंसल वर्तमान में क्लब के सचिव पद पर कार्यरत हैं और उनके उत्कृष्ट सचिवीय कार्यकाल को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य पदाधिकारियों में प्रथम उपाध्यक्ष लायन माधव दत्त दवे , द्वितीय उपाध्यक्ष लायन दिलीप अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष लायन अमित शर्मा, सह-सचिव लायन योगेश अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष लायन स्वाति जैन, टेली ट्विस्टर लायन अरुणा पालीवाल, टेमर लायन रजत झंवर, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन पंकज अग्रवाल, सर्विस चेयरपर्सन लायन नरेंद्र जैन, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन अशोक कुमार अग्रवाल तथा क्लब मार्केटिंग प्रभारी डॉ. रवि शर्मा को मनोनीत किया गया। क्लब प्रशासक के रूप में लायन अनिल जैन की नियुक्ति की गई है।

इसके अतिरिक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में लायन अरुण कुमार जैन, लायन हीरालाल पालीवाल , लायन निधि शर्मा, लायन महावीर सिंह एवं लायन पुष्पा भाटी को शामिल किया गया है। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का क्लब सदस्यों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें उनके कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी गईं। नव-निर्वाचित अध्यक्ष लायन दीपक बंसल ने नामांकन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया तथा यह आश्वासन दिया कि आगामी वर्ष में सेवा के और अधिक सार्थक आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि नई कार्यकारिणी अपने अनुभव, समर्पण एवं सेवा भावना से क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह भावना व्यक्त की कि “एकजुटता, उत्तरदायित्व और सेवा के माध्यम से हम समाज में सार्थक बदलाव ला सकते हैं और लायन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर को नई दिशा दे सकते हैं।”

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर