सवाई माधोपुर। जिले सहित आसपास के इलाकों में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहां आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रवांजना चौड़ में चोरों ने एक सरकारी ट्यूबवेल को निशाना बनाया। चोर यहां मोटर से सामान और वायर चुराकर ले गए। जिससे रवांजना चौड़ इलाके में जलापूर्ति बाधित रही। जल विभाग के कर्मचारी गिर्राज सैनी ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 4 बजे पानी मोटर चलाने आया था। इस दौरान उसने देखा क्वार्टर का गेट खुला हुआ है। जब उसने अंदर घुसकर देखा तो उसे यहां समान बिखरा हुआ मिला। सैनी बताया कि चोर यहां से 40 फीट केबल काटकर ले गए। इसी के साथ ही थ्री फेस मोटर से कॉपर और कीट आउट चोरी करके ले गए। जिसकी सूचना जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। फिलहाल जलदाय विभाग के अधिकारी मामले में अग्रिम कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीण नरेन्द्र सराधना, देवलाल छेलवार, आयुष आदि ने बताया कि घटना के बाद गुरुवार सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी हो। ग्रामीणों ने जल विभाग के अधिकारियों से जल्द केबल मोटर की व्यवस्था कर पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि चोरों की लगातार वारदातों से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। वहीं पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

रवांजना चौड़ में चोरों ने सरकारी ट्यूबवेल को बनाया निशाना, मोटर का सामान और वायर किया पार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान