जयपुर। जिले में ब्लैकमेल कर एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। धमकी देकर आरोपी सहकर्मी ने होटल में मिलने बुलाकर उसके साथ देहशोषण किया। होटल से कैश-मोबाइल छीनकर भागे आरोपी सहकर्मी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर वायरल किया। सांगानेर सदर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (सांगानेर सदर) अनिल जैमिनी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- सांगानेर सदर इलाके में रहने वाली 30 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कंपनी में एक साथ जॉब करने के चलते आरोपी से उसकी बातचीत थी। मिलने-जुलने के दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल में उसके अश्लील फोटो खींच लिए। फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के लिए मिलने बुलाने लगा। ब्लैकमेल कर कई बार होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। परेशान होकर विरोध करने पर आरोपी सहकर्मी कैश व मोबाइल छीनकर भाग गया। बदनाम करने के लिए इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर वायरल करने लगा। सांगानेर सदर थाने में पीड़िता ने आरोपी सहकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रेप और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
ब्लैकमेल कर विवाहिता से रेप; धमकी देकर मिलने बुलाता सहकर्मी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

