Explore

Search

January 22, 2026 5:30 am


निर्माणाधीन मकानों में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, वारदात में उपयोग ली गई बाइक बरामद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले की क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस ने पिछले दिनों निर्माणाधीन मकान में चोरी के मामलों में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए कॉपर वायर बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 11 मई को वैशालीनगर जी ब्लॉक निवासी हिमांशु सिसोदिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके निर्माणाधीन मकान से आरआर कंपनी के वायर के बंडलों से भरा कट्टा दो बाइक सवार चोरी कर ले गए। शिकायत पर एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ और आईपीएस रुद्र प्रकाश के निर्देशन में थाना प्रभारी अरविंद चारण ने विशेष टीम का गठन किया था। टीम में शामिल हेड कांस्टेबल किशोर कुमार और कांस्टेबल मोहन की सूचना पर आरोपी प्रगति नगर कोटड़ा निवासी शायल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आदतन नशेड़ी है। रात के समय सूने मकान की रेकी कर वारदात करता था। आरोपी के कब्जे से कॉपर वायर के बंडल जली हुई हालत में बरामद किए गए हैं। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर