झालावाड़। जिले के खानपुर ब्लॉक में दो राशन डीलरों की ओर से घोटाला किया गया। रसद विभाग के निरीक्षण में पाया गया कि दोनों डीलरों ने मिलकर 550 क्विंटल गेहूं का गबन किया है। मऊ बोरदा स्थित राशन दुकान संख्या 15033 पर पिछले पांच महीने से नाममात्र का वितरण हो रहा था। विभाग लगातार आवंटन दे रहा था, लेकिन डीलर ने 350 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया। इसी तरह दुकान संख्या 7185 के डीलर ने 200 क्विंटल गेहूं का गबन किया। जांच में पता चला कि दुकान संख्या 7185 पर 301 राशन कार्ड और दुकान संख्या 15033 पर 376 राशन कार्ड धारकों की मैपिंग थी। निरीक्षण के दौरान दोनों दुकानें बंद मिलीं। डीएसओ देवराज रवि के अनुसार, दोनों दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग ने प्रभावित उपभोक्ताओं के लिए पास की दुकानों पर राशन की वैकल्पिक व्यवस्था की है। दोनों डीलरों ने स्टॉक का आदान-प्रदान नहीं किया, जिससे यह गड़बड़ी सामने आई। विभाग की ओर से नियमित निरीक्षण न होने के कारण यह घोटाला लंबे समय तक चलता रहा।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

दो डीलरों ने 550 क्विंटल गेहूं का किया गबन; रसद विभाग ने दुकानें की सस्पेंड


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान