सवाई माधोपुर। जिले के खंडार थाना क्षेत्र में बरनावदा पुलिया के पास बनास नदी में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना खंडार थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद शवों को खंडार उप जिला अस्पताल ले जाया गया। खंडार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बरनावदा पुलिया के पास 2 युवक बनास नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान युवक गहरे पानी में चले गए। गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगे। इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक उन्हें बचाया जाता तब तक दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद खंडार थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान विपिन बैरवा (19) पुत्र इंद्रजीत बैरवा निवासी जाखोदा और दिलखुश बैरवा (25) पुत्र शंकरलाल बैरवा निवासी छाण के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं मामले को लेकर मर्ग दर्ज की गई है।