भरतपुर। जिले की हलैना थाना पुलिस ने अवैध तरीके से हरे भरे पेड़ों को काटकर लकड़ियों को ले जाते तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से एक ट्रॉली हरे पेड़ों की लकड़ी को भी जब्त किया है। आरोपी जंगल से लकड़ी काटकर अलवर के गोविंदगढ़ लेकर जा रहा था। लकड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस इस अवैध कारोबार में जुड़े बाकी लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है।
हलैना थान अधिकारी जगदीश चंद ने बताया- ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर हलैना-वैर रोड़ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को त्रिपाल से ढककर लेकर जा रहा था। जैसे ही वह तहसीलदार कार्यालय के सामने पहुंचा तो, पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। तिरपाल को हटाकर चेक किया तो उसमें हरे पेड़ों की लकड़ी भरी हुई थी। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की तो, पता लगा की वह वैर और हलैना इलाके के जंगलों से हरे पेड़ों को काटकर लकड़ी अलवर के गोविंदगढ़ लेकर जा रहा था।
जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर इकबाल को गिरफ्तार कर लिया और लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया। हलैना कस्बे में फारेस्ट विभाग के कार्यालय है उसके बाद भी अवैध तरीके से हरे पेड़ों की कटाई पर रोक नहीं लगाई जा रही। काटी गई लकड़ी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस तस्करी से जुड़े बाकी आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।