जोधपुर। पुलिस के एनडीपीएस अधिनियम के प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह 6 माह से फरार चल रही थी। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले छः माह से फरार चल रही अभियुक्ता यशोदा उर्फ जसोदा उर्फ जसुडी सांसी पत्नी चतराराम उर्फ चुतराराम उम्र 57 साल निवासी सांसी कॉलोनी रातानाडा को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 17 दिसंबर 2024 को राजीव गांधी कॉलोनी में संदीप गोदारा पुत्र आईदानराम विश्नोई को 9 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसमें अभियुक्त संदीप ने स्मैक अभियुक्ता यशोदा उर्फ जसोदा उर्फ जसुडी सांसी से लेना बताया था। यशोदा के विरूद्ध जोधपुर आयुक्तालय व पाली जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में चोरी, नकबजनी, अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी के कुल 23 प्रकरण दर्ज हैं। वह एयरपोर्ट पुलिस थाना की एच.एस. है। प्रकरण में लम्बे समय से फरार अभियुक्ता थाना स्तर पर टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। अभियुक्ता से प्रकरण में गहनता से अनुसंधान जारी है। पुलिस की टीम में देवनगर थानाधिकारी सोमकरण, हैड कॉन्स्टेबल सुनिल कुमार, कॉन्स्टेबल संगीता, लीला, मोटाराम , मन्थराज शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

स्मैक सप्लायर जसोदा उर्फ जसूडी गिरफ्तार; एयरपोर्ट पुलिस थाना की है हिस्ट्रीशीटर, 6 माह से थी फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान