Explore

Search

August 29, 2025 11:10 am


धमाके के साथ उड़ा दुकान का शटर; 60 फीट दूर सामने वाली दुकान में घुसा, मची अफरा-तफरी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सांचौर (जालोर)। धमाके के साथ एक दुकान का शटर उड़ गया और उखड़कर तेज रफ्तार से 60 फीटर दूर स्थित सामने वाली दुकान में स्पीड से जा घुसा। इस दौरान सामने वाली दुकान में घुसा एक युवक बाल—बाल बच गया। ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरा मामला है जालोर जिले के सांचौर कस्बे का। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सांचौर में बुधवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कावेरी फैशन के सामने स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

आग लगने के कुछ देर बाद दुकान में अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे दुकान का शटर करीब 50 से 60 फीट दूर उछलकर सामने की दुकान में जा घुसा। टकराव इतना जोरदार था कि सामने की दुकान के कांच टूट गए। गनीमत रही कि जिस समय धमाका हुआ, सड़क पर कोई नहीं था। सामने की दुकान के गेट के पास खड़ा एक युवक बाल-बाल बच गया। शटर उससे कुछ ही फीट की दूरी पर गिरा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। लाखों रुपये का कॉस्मेटिक और अन्य सामान आग में जलकर नष्ट हो गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में सुरक्षा और अग्निशमन इंतजामों की गंभीर कमी है। अगर धमाके के समय सड़क पर लोग होते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर