बूंदी। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को कार से कुचलने का मामला सामने आया है। घटना 13 मई की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। हट्टीपुरा में बुजुर्ग छोगा लाल जाट एक व्यक्ति के साथ सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इसी दौरान एक सिल्वर कार ने पीछे से आकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। पीड़ित के बेटे जसवंत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, दौलतपुरा निवासी विजेंद्र चौधरी ने कार से वार किया। उस समय कार में हरेंद्र और महेंद्र भी मौजूद थे। जसवंत ने बताया कि आरोपियों से उनके परिवार को जान का खतरा है। पहले भी आरोपी जसवंत पर हमला कर चुके हैं और हाल ही में जमानत पर छूटकर आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm
बुजुर्ग को कार से कुचलने का प्रयास, हालही में जमानत पर छूटे हैं आरोपी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान