टोंक। एक बालक ने शनिवार को अपने घर में ही चुन्नी का फंदा लगा पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। इसका पता लगने के बाद उसके बड़े भाई ने परिजनों को बुलाकर उसे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमर्रम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली सी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के हाथी पत्थर के शोरगरान मोहल्ला निवासी मोहित (16) पुत्र नंदकिशोर रेगर ने दसवीं कक्षा का पेपर दिया था। वह करीब डेढ़ माह मार्च से कपड़े की दुकान पर जाता था। आज वह दुकान नहीं गया। इस दौरान सुबह 10.30 बजे अपने कमरे में गया और वहां चुन्नी का फंदा बनाकर गले में डाला और छत के पंखे से लटक गया। चुन्नी के फंदे से उसकी जान जाने लगी तो वह दर्द से छटपटाया मकान के बाहर से उसका भाई भागकर आया और उसे उतार कर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। न ही आत्महत्या का कारण सामने आया है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

10वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दर्द से छटपटाने पर दौड़ कर आए बड़े भाई ने फंदे से उतारा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
