जोधपुर। शहर के निकटवर्ती क्षेत्र पाल गांव के पास एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई। आग में लाखों रुपए का हैंडीक्राफ्ट का सामान जलकर खाक हो गया। आग का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड ऑफिसर प्रशांत सिंह चौहान ने बताया- पाल सीमा लक्ष्मण विहार में स्थित बालाजी हैंडीक्राफ्ट में आज सुबह आग लगने की सूचना मिली। इसके साथ ही बासनी फायर ब्रिगेड और बोरानाडा फायर ब्रिगेड की 4 दमकल मौके से रवाना की गई। सुबह अचानक लगी आग धीरे-धीरे तेज हो गई और आग में विकराल रूप धारण कर लिया। करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री राजकुमार हालू की है। उनके अनुसार- आग लगने के समय फैक्ट्री 8-10 मजदूर मौजूद थे। आग लगने के बाद वे सभी तुरंत बाहर निकल आए थे, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। फैक्ट्री में आग से लाखों रुपए का हैंडीक्राफ्ट सामान जलकर खाक हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग; लाखों का सामान जलकर खाक, मजदूरों ने भागकर बचाई जान
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
