अजमेर। जिले की अलवरगेट पुलिस ने महिला से मारपीट के मामले में रविवार रात को आरोपियों को गिरफ्तार किया तो आरोपी की मां व परिजनों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा मचा दिया। आरोपी की मां ने पुलिसकर्मियों पर धक्का-मुक्की और बदसलूकी का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, कांग्रेस नेत्री द्रोपदी कोली और अन्य कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार रात थाने में करीब एक घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमन, सौरभ, शिवा और किरन व मुन्नी देवी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह जाखड़, डीएसपी ओमप्रकाश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपों की जांच कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार 10 मई को गोली सैनी ने अमन, सौरभ, शिवा व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि इन लोगों ने उसकी पत्नी के साथ हाथापाई की।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

आरोपियों की गिरफ्तारी पर थाने में हंगामा, मां ने लगाया पुलिस पर बदसलूकी का आरोप


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान