जयपुर। जिले के झोटवाड़ा इलाके में ओवर स्पीड कार की टक्कर से इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत हो गई। वह बाइक से गोविंद देवजी मंदिर दर्शन करने निकला था। बाइक को पीछे से टक्कर मारकर कार सवार फरार हो गया। एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) पुलिस ने कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एक्सीडेंट थाना (वेस्ट) के हेड कॉन्स्टेबल महावीर ने बताया- हादसे में हरमाड़ा के लोहा मंडी निवासी रवि सिंह (20) पुत्र महेन्द्र सिंह पालावत की मौत हो गई। वह बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। सुबह करीब 4 बजे रवि बाइक से गोविंद देवजी मंदिर दर्शन करने के लिए निकला था। अम्बाबाड़ी तिराहे से जाते समय पीछे से आई ओवर स्पीड कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेजी थी कि बाइक के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही रवि उछलकर रोड पर गिरा। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से कार को लेकर विद्याधर नगर की ओर भाग निकला। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में रवि को कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार व ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
कार ने मारी इंजीनियरिंग स्टूडेंट को टक्कर, मौत; पीछे से टक्कर मारकर भागा कार सवार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

