भरतपुर। पुलिस की लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कल रूपवास थाना पुलिस एक युवक से 2 किलो 50 ग्राम गांजा और 1 लाख 40 हजार रुपए जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि, आरोपी कहां से गांजा लेकर आया था। रूपवास थाना अधिकारी (RPS) पन्नालाल ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त करते हुए चैकोरा रोड माइनर के पास पहुंची। जहां एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। जिससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम पीयूष निवासी धौरीखान जगनेर रोड़ थाना रुदावल होना बताया। उसके पास एक बैग था जिसे चेक किया तो, उसमें 2 किलो 50 ग्राम गांजा और 1 लाख 40 हजार रुपए थे। जिससे पूछताछ की तो पता लगा कि वह गांजा अवैध था और पैसे गांजे बिक्री के थे। जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही गांजा और रुपयों को जब्त कर लिया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिससे यह पता जा सके कि, वह गांजा कहां से लेकर आया था और, किसे बेच रहा था।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm
2 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, तलाशी में बैग से 1.40 लाख रुपए भी मिले; सप्लाई करने जा रहा था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान