प्रतापगढ़। छोटीसादड़ी नगर के माली मोहल्ले में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मोहल्ले में रहने वाली गुड्डी बाई (पत्नी स्व. कन्हैयालाल माली) की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। गुड्डी बाई घर में अकेली रहती थीं और सब्जी बेचने का काम करती थीं। उनके पति का कुछ समय पहले निधन हो चुका है। बताया जा रहा है कि घटना के समय गुड्डी बाई अपने घर में सो रही थीं, तभी किसी ने घर में घुसकर उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या इतनी नृशंस थी कि वारदात के बाद पूरा मोहल्ला सहम गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। एफएसएल टीम को बांसवाड़ा से और डॉग स्क्वायड को उदयपुर से बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

विधवा बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, सब्जी बेचकर करती थी गुजारा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान