धौलपुर। जिले के कोलारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर के साथ पुरानी रंजिश के चलते अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। सोमवार रात करीब 11 बजे जागीरपुर गांव के पास एक ढाबे पर खाना खा रहे ड्राइवर को 12 लोगों ने अगवा कर लिया। पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि दो साल पहले उसके वाहन से एक युवक की दुर्घटना हुई थी। ड्राइवर ने युवक का इलाज करवाया था। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। अपहरण के बाद आरोपी उसे अपने घर ले गए। वहां उन्होंने ड्राइवर को पेड़ से बांधकर मारपीट की। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मंगलवार सुबह पुलिस ने ड्राइवर को आरोपियों से मुक्त कराया। पहले उसे बसई नवाब अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे धौलपुर रेफर किया गया। दोपहर 12 बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। कौलारी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
पुरानी रंजिश में ट्रक ड्राइवर का अपहरण; 12 लोगों ने पेड़ से बांधकर की पिटाई, पुलिस ने कराया मुक्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

