शाहपुरा (किशन वैष्णव)l राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांखलिया में समाज सेवा शिविर के चौथे दिन की गतिविधि सार्वजनिक स्थलों की सफाई के अंतर्गत सांखलिया ग्राम में स्थित सार्वजनिक घाट की सफाई की गई l यह शिविर 31 मई तक चलेगा l कक्षा 11 के सभी विद्यार्थियों के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है l शिविर प्रभारी हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज विद्यार्थियों ने घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया l सभी छात्रों ने झाड़ू लगाया एवं प्लास्टिक थैलियों को हटाकर साफ सफाई की गई l आगामी दिनों में बरसात होने से कचरा तालाब में नहीं जाएगा l इस अवसर पर ग्राम के समाजसेवी एवं सरपंच पति दयाशंकर गुर्जर भी उपस्थित रहे l इसके बाद एक परिंडा भी घाट के पास बांधकर पानी भरने की जिम्मेदारी तय की गई l विनोद कुमावत, नितिन गुर्जर, सुरमा कुमावत, समता गुर्जर, शिवानी वैष्णव, निरमा कुमावत, सुगना कुमावत, कालू कुमावत माधव गुर्जर, गोविंद कुमावत सहित ग्रामीण भी मौजूद रहेl

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

समाज सेवा शिविर के चौथे दिन सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
