बूंदी। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर डाबी अहिंसा सर्किल के पास मंगलवार देर शाम एक बड़ी दुर्घटना हुई। सेंड स्टोन से भरा एक ट्रक हाईवे पर मुड़ रहा था। इसी दौरान कोटा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाया। ब्रेक लगाने से ट्रेलर असंतुलित हो गया और ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रेलर के टायर फटने से आग लग गई। आग तेजी से फैली और ट्रक के डीजल टैंक तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। सौभाग्य से दुर्घटना में ट्रक और ट्रेलर के चालक तथा खलासी समय रहते वाहनों से बाहर निकल गए। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

हाईवे पर ट्रक – ट्रेलर में भीषण टक्कर, ड्राइवर और हेल्पर सुरक्षित


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान