टोंक। पचेवर थाना पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में करीब दो महीने से फरार दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसका मामला एक अप्रैल को दर्ज हुआ था। कुरथल गांव निवासी भगवान सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 19 मार्च की रात उसके बाड़े से दो भैंस और एक पाड़ी (भैंस की बेटी) अज्ञात चोर चुरा ले गए। काफी तलाश के बाद भी सुराग नहीं मिले। इस पर थाना पचेवर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने 30 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों और पुराने पशु चोरों से पूछताछ के आधार पर 3 अप्रैल को भवानीपुरा थाना डिग्गी निवासी राकेश और मंगल को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वारदात में उनके दो और साथी शामिल थे।
इसके बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। फतेहरामपुरा थाना माधोराजपुरा निवासी मोहन और सोडा थाना डिग्गी निवासी राजू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रंगपंचमी के दिन डिग्गी कल्याणजी मंदिर में होली खेलने के बाद शराब पीकर गांव में भैंस खरीदने के बहाने रैकी की थी। रात में बाड़े से भैंस चुराकर गांव से बाहर ले गए और पिकअप से मेवात, हरियाणा में बेच दी। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गर्मियों में लगातार ऐसी वारदातें करने की योजना बनाई थी। उनसे पूछताछ जारी है। अन्य पशु चोरी के मामलों में भी जांच चल रही है।