धौलपुर। जिले के सरमथुरा क्षेत्र में सुनकई गांव के पास बुधवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खून से लथपथ युवक को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस पायलट लोकेन्द्र परमार और ईएमटी सतीश मीणा मौके पर पहुंचे। खेमारी निवासी उत्तम सिंह (20) पुत्र शिवहरी के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने बताया कि उत्तम सिंह बुधवार को बाइक से धौलपुर आया था। वह वापस अपने गांव खेमारी लौट रहा था। सुनकई गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को सरमथुरा अस्पताल में रखवा दिया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आरोपी मौके से हुआ फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान