धौलपुर। जिले में पुलिस ने अवैध चंबल बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निहालगंज थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। 21 मई को डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह ने सूचना दी कि एक बिना नंबर का ट्रैक्टर अवैध चंबल बजरी लेकर रेलवे क्रॉसिंग से हुंडावाल रोड की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हुंडावाल तिराहे पर पहुंची। टीम ने ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर ड्राइवर और ट्रॉली पर बैठे व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपना नाम मोहन का पुरा निवासी धर्मवीर पुत्र प्रेम सिंह बताया। ट्रॉली में बैठा दूसरा आरोपी थान सिंह पुत्र रनवीर सिंह है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी अवैध चंबल बजरी को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

अवैध चंबल बजरी के साथ दो युवक गिरफ्तार, बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
