दौसा। जिले की सदर थाना पुलिस ने कुल्हाडी से हमला पर पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा के निर्देशन ने थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार की टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। इस सम्बंध में 19 मई को कृष्णसिंह खारवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 मई की रात करीब 10 बजे उसके पिता ख्यालीराम ने मां लालीदेवी और भाई दिलसिंह पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। घटनाक्रम में लालीदेवी की इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई, जबकि भाई का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि गृह क्लेश के चलते ख्यालीराम ने अपनी पत्नी लालीदेवी और बेटे दिलसिंह पर कुल्हाडी से हमला किया था। मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी पति ख्यालीराम खारवाल निवासर जौपाडा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

