धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में पानी में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। दोनों बालिकाएं गांव की दूसरी बालिकाओं के साथ पार्वती नदी में नहाने के लिए गई थी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए दोनों के शव बाहर निकाल लिए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक आंधी-तूफान की वजह से उनके गांव में बिजली की सप्लाई बंद हो गई। जिस वजह से घर में पानी की उपलब्धता नहीं थी। इस वजह से दोनों बालिकाएं अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए पार्वती नदी पर चली गई। जहां गहरे पानी में जाने से दोनों बालिकाएं काजल (13) पुत्री मोती सिंह और आशिका (12) पुत्री मोती सिंह डूब गई। मौके पर मौजूद दूसरी बालिकाओं द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को सूचना देने के बाद स्थानीय गोताखोरों ने बालिकाओं को निकालने के लिए पार्वती नदी में तलाश शुरू कर दी। घटना के थोड़ी ही देर बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों बालिकाओं के शव को नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक गांव की आधा दर्जन से अधिक बालिकाएं नहाने के लिए नदी में गई थी। जहां गहरे पानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

पार्वती नदी में डूबने से दो बहनों की मौत; आंधी-तूफान के कारण बिजली नहीं आने पर नदी में नहाने गईं थीं


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान