पाली। पाली शहर के चादर वाले बालाजी मंदिर के सामने की तरफ सड़क किनारे कुछ गहराई में करीब 30 परिवार रहते है जो कलेक्ट्रेट पहुंचे। अपनी पीड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि निगम की ओर से उन्हें नोटिस मिला है। जिसमें मकान खाली करने को कहा है ताकि नाले की सफाई अच्छे से हो सके और उस पर किया गया अतिक्रमण हटाया जा सके। लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पिछले करीब 40 साल से यहां रह रहे है कि मकान का पट्टा बनाने की फाइल भी निगम में लगा रखी है। इतने सालों में कोई नहीं आया और अब कह रहे है कि नाले की सफाई करनी है अतिक्रमण है उसे हटाओ नहीं तो निगम की टीम हटाएगी उसके नुकसान के जिम्मेदार आप खुद होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग है मकान छोड़कर कहां जाए। इस दौरान मोहल्ले के कई जने मौजूद रहे। मोहल्ले की रहने वाली सुनीता देवी ने कहा कि दो बार नोटिस मिल चुके है। कहते है कि मकान खाली करो अतिक्रमण की श्रेणी में है। नाला सफाई करने में दिक्कत होगी। 40 साल से यहां रह रहे है अब बच्चों को लेकर कहां जाए। समझ में नहीं आ रहा। मोहल्ले के दलपतसिंह का कहना है कि निगम की ओर से नोटिस मिला है। जिसमें कहा कि नाले की सफाई करनी है जो अतिक्रमण हो रखा है उसे हटाओ। और 20 फीट जगह खाली करो। अब हम 20 फीट कैसे पीछे जाए।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

लोग बोले घर खाली कर कहां जाएं, नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए दिए नोटिस
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
