भरतपुर। जिले के उच्चैन इलाके में गुरुवार रात करीब 2 किलोमीटर के वन क्षेत्र में आग लग गई। यह आग अंधयारी पुलिया से पिंगौरा रेलवे स्टेशन तक लगी। आग की सूचना पर 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि आग में कितने हरे पेड़ जलकर राख हुए हैं। उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज सिंह ने बताया- रात करीब 9 बजे अंधयारी पुलिया पर सड़क किनारे रखे ईंधन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वह आग धीरे-धीरे पिंगौरा रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। जैसे ही ग्रामीणों को आग के बारे में पता लगा तो, उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। करीब 2 किलोमीटर के बीच ग्रामीणों के ईंधन, घास फूस और हरे पेड़ों में आग लग गई। इतने बड़े क्षेत्र में आग की सूचना पर एक के बाद एक चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 लगातार कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासन के अधिकारी भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया है कि कितना नुकसान हुआ है। आज प्रशासन के कर्मचारी नुकसान का मुआयना करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

उच्चैन में 2 किमी तक सुलगा जंगल, रात को 4 दमकल ने पाया काबू
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
