सीकर। जिले की दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने कछुआ बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले 5.50 लाख रुपए में कछुआ बेचा और फिर रास्ते में छीनकर 50 हजार रुपए भी लूट लिए। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सीकर सीओ ग्रामीण सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी 2025 को फतेहपुरा धोद निवासी लालचंद जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि रतन बावरिया और उसके तीन साथी ट्रैक्टर खरीदने के बहाने उसके घर आए। इसके बाद 4-5 दिन तक कछुआ खरीद-बिक्री से अच्छे मुनाफे का झांसा देकर लालचंद से खाचरियावास में 5.50 लाख रुपए ले लिए। लालचंद जब वहां से अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था, तब रतन बावरिया के साथियों ने हमला कर कछुआ छीन लिया और उसके पास मौजूद 50 हजार रुपए भी लूट लिए। घटना के बाद से आरोपी रतन बावरिया फरार चल रहा था। सीकर सीओ ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस ने राड़ की ढाणी मुंडियावास निवासी रतन बावरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

कछुआ बेचने के नाम पर 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान