डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में स्थित गामड़ी अहाड़ा गांव में एक किराना दुकान पर शुक्रवार रात हमले का मामला सामने आया है। झेलाना तीन रास्ते पर स्थित दुकान पर 8 बदमाशों ने हमला किया। इस घटना में दुकानदार और उसकी मदद करने आए तीन युवक घायल हुए हैं। साबली फला के रहने वाले शांतिलाल की झेलाना तीन रास्ते पर किराना दुकान है। शुक्रवार रात 6-7 युवक दुकान पर सामान लेने आए। जब शांतिलाल ने उनसे सामान के पैसे मांगे तो युवकों ने पथराव कर दिया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दुकान के पास बैठे तीन युवक जब शांतिलाल की मदद के लिए आए तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया।
हमले में शांतिलाल के अलावा उनका बेटा राहुल ननोमा, अजय ननोमा और सुनील डामोर घायल हो गए। सभी घायलों को पहले गामड़ी अहाड़ा सीएचसी ले जाया गया। वहां से ईएमटी हरिराम ननोमा और सत्यनारायण लबाना ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।