कोटा। जिले के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात में कपड़ा व्यापारी भावेश दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा के अनुसार, आरोपी रोहित का पिता भी इसी बाजार में दुकान चलाता है। पुराने विवाद को लेकर रोहित रंजिश रखे हुए था और इसी कारण उसने हमला किया। घायल व्यापारी के भाई तुषार दीक्षित ने बताया कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी रोहित ने पीछे से आकर भावेश से मारपीट शुरू कर दी। लोगों के बीच-बचाव के दौरान उसने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। पिछले दो दिनों में कोटा शहर में चाकूबाजी की 5-6 घटनाएं हो चुकी हैं। घायल भावेश दीक्षित को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पुराने विवाद को लेकर था रंजिश
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
