Explore

Search

June 25, 2025 8:08 am


28 मई को ब्लैक डे पर स्वेछिक सम्पूर्ण शाहपुरा बन्द

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा तिरंगा रैली पर त्रिमूर्ति चौराहा पर देशभक्ति के नारे लगाकर की गई  पुष्प वर्षा

शाहपुरा। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा समिति की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ओर भारतीय सेना के सम्मान में शाहपुरा में निकली तिरंगा यात्रा पर जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से संघर्ष समिति  संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया की अगवाई में संघर्ष समिति सदस्यों द्वारा त्रिमूर्ति चौराहा पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय  सेना के सम्मान में प देशभक्ति के नारे लगाकर पुष्प वर्षा की गई। संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सूर्य प्रकाश ओझा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा दुर्गा लाल जोशी धनराज जीनगर विनीत बुनकर नारायण तेली घनश्याम घूसर शांतिप्रकाश  घूसर शंकर लाल अग्रवाल मदनलाल कंडारा राजेश सिंह शंकर लाल खटीक सुगनलाल बोहरा रामजी कहार रामस्वरूप चितलागिया नजीर मोहम्मद अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्रप्रताप सिंह राणावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया बताया कि जिला बचाओ आंदोलन को लेकर संघर्ष समिति की बैठक समीक्षा संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें 28 मई को ब्लैक डे पर स्वैच्छिक संपूर्ण शाहपुरा बंद रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।  सरकार ने शाहपुरा  जिले का दर्जा समाप्त कर दिया जिसके विरोध में शाहपुरा में 28 मई को ब्लैक डे मनाया जाएगा । संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने कहा कि जब तक शाहपुरा को  जिले का दर्जा वापस नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा और प्रत्येक माह की 28 तारीख को शाहपुरावासी ब्लैक डे मनाएंगे। संयोजक रामप्रसाद जाट ने कहा कि ब्लैक डे पर त्रिमूर्ति चौराहे से संघर्ष समिति द्वारा वाहन रैली निकाली जाकर संपूर्ण शाहपुरा बंद को सफल बनाया जाएगा। समीक्षा बैठक में संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया किसान केसरी संघ जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत संघर्ष समिति सदस्य दुर्गा लाल जोशी उदय लाल बेरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा नजीर मोहम्मद राजेश सिंह अविनाश शर्मा दल्लीचंद खटीक नजीर मोहम्मद रामस्वरूप खटीक शुगर लाल बोहरा मदनलाल कंडारा सत्यनारायण खटीक धनराज जीनगर विनीत बुनकर घनश्याम घूसर ने विचार व्यक्त किये।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर